DHAMTRI C.G: SWACHHATA HI SEVA” CAMPAIGN BY BRAHMA KUMARIS

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय धमतरी के तत्वाधान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल नेहरु गार्डन एवं मॉडल स्कूल के आसपास ब्रह्माकुमारी बहनों एवं सेवा केंद्र के भाई बहनों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया| सर्वप्रथम स्वच्छता रैली निकालकर सभी को स्वच्छता संदेश दिया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया उसके बाद सभी भाई बहनों में साफ सफाई की इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी सरिता बहन ने कहा कि मनुष्य पशु सभी के जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। हम अपने घर की साफ सफाई तो करते हैं लेकिन साथ साथ अपने कार्यक्षेत्र मोहल्ले को भी साफ रखने की जिम्मेदारी उठाएं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन से हमें स्वच्छता का संदेश दिया है। उनका यह मानना था कि भारत वासियों को अंग्रेजों से मुक्त होने से पहले अस्वच्छता अंधविश्वास और अज्ञानता से मुक्त होना पड़ेगा तभी हमें सच्ची आजादी मिलेगी। और भारत में राम राज्य की स्थापना होगी बब्रह्माकुमारी के विश्व भर में होने वाले सेवाओं को देखते हुए संस्था के मुख्य प्रशासिका का राजयोगिनी दादी जानकी जी को भारत सरकार ने स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है। कार्यक्रम के इस अवसर पर धमतरी जिले के जिलाधीश माननीय डॉक्टर सी आर प्रसन्ना, नगर निगम कमिश्नर अशोक द्विवेदी, सभापति राजेंद्र शर्मा, जनपद अध्यक्ष रंजना साहु, निशक्तजन आयोग एवं वित्त विकास विभाग के अध्यक्ष सरला जैन उपस्थित थे।