ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान का आज़ प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन द्वारा आज विट्टन मार्केट परिसर की सफाई कर स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान का आगाज़ किया गया। इस अभियान में 3 वर्ष की छोटी बच्ची से लेकर 75 वर्ष के बूढ़े व्यक्ति ने शामिल होकर अभियान दल के सदस्यों का उमंग-उत्साह बढ़ाया। संस्थान की ओर से प्रारम्भ किया गया यह जागरूकता अभियान 2 अक्टूबर 2018 तक निरंतर चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ-साथ जनसाधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्कूल- कॉलेज, सार्वजनिक स्थलों में प्रेरक उद्बोधन दिये जायेंगे। इसके साथ-साथ प्रातः 5.30 से 6.30 बजे तक विभिन्न कॉलोनीयों में प्रभात फेरियाँ के माध्यम से भी जनसाधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा।
