MANDSORE: SWACHHATA HI SEVA” CAMPAIGN BY BRAHMA KUMARIS

मन्दसौर ब्रह्मकुमारिज संस्था द्वारा स्वछता ही सेवा है अभियान चलाया जा रहा है भारत सरकार ने इस अभियान का ब्रांड अम्बेसेडर आदरणीय राजयोगिनी बी के दादी जानकी जी को बनाया गया है इसी तारतम्य में भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मन्दसौर के आतम कल्याण भवन में अभियान को शांति का सकाश देने के लिए २ ओक्टोम्बेर गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में प्रातः 7-30 से 8-30 बजे तक राजयोग अनुभूति का कार्यक्रम रखा गया तत्पश्चात 9 बजे गाँधी चोराहा से स्वच्छता अभियान की रेली अनेक सामाजिक संगठनो एवेम गणमान्य नागरिको के सहयोग से यह रेली निकाली गई इसके बाद प्रात 10 बजे मुख्य जिला चिकित्सालय मन्दसौर में सभी भाई बहनों ने नशा से मुक्त होने की प्रतिज्ञा की तथा बापूजी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने घर गली मोहल्ला को स्वच्छ रखने का संकल्प भी किया
इस अवसर पर मन्दसौर संसदीय छेत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर जी गुप्ता ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था यह जो स्वच्छता अभियान का कार्य कर रही है वह बहुत प्रशंशनीय है यह संस्था बहरी स्वच्छता के साथ अन्दर की सफाई के बारे में भी सिखाते है अंतर मन की स्वच्छता के लिए राजयोग का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसका मेने भी अभ्यास किया है
इस अवसर पर मन्दसौर नगर के सांसद सुधीर जी गुप्ता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मदनलाल जी राठौर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष प्रीतेश जी चावला जिला चिकित्सालय के मीडिया अधिकारी मुंशीलाल कश्यप गो सेवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजीज उल्लाह खान शिक्षाविद रमेशचंद्र चन्द्रे मन्दसौर सेवाकेंद्र संचालिका बी के समिता बहन भाजपा की महिला उत्तर मंडल की अध्यक्ष विद्या बहन वैश्य समाज से अर्चना बहन समरसता मंच से विनोद मेहता दशपुर जागृति संघटन से सत्येन्द्र सिंह सोम राजाराम जी तंवर गायत्री परिवार से केशव भाई तथा जी एन एम् के सभी नर्सिंग स्टूडेंट आदि गणमान्य नागरिको ने जिला चिकित्सालय में झाड़ू लगाकर सभी को स्वच्छता का सन्देश दिया एवेम स्वच्छ स्वस्थ स्वर्णिम भारत बनाने की प्रतिज्ञा की