GAYA,BIHAR: SWACHHATA HI SEVA” CAMPAIGN BY BRAHMA KUMARIS

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एoपीo कॉलोनी एवं पीपरपाति सेवा केंद्र के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र संचालिका बी0के0 सुनीता बहन के साथ संयुक्त रूप में बी0 के0 भाई बहन के साथ मुख्य अतिथि के रूप में अनिल स्वामी जी डॉक्टर फरासत हुसैन ,अधिवक्ता सच्चिदानंद ,डॉक्टर नंदकिशोर गुप्ता, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, लायंस क्लब के मेंबर्स एवं गया शहर के गणमान्य लोगों के साथ सफाई हेतु पीपरपाती सेवा केंद्र से आजाद पार्क होते हुए जीबी रोड कोतवाली से टावर चौक तक सफाई करते हए महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर माल्यार्पन की गई तत्पश्चात दु:खहरणी से नई गोदाम सब्जी मण्डी की सड़को पर सफाई करते हुए केन्द्र संचालिका बी0 के0 सुनीता बहन ने लोगो को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये इस अभियान के माध्यम से सवच्छता अपनाने की अपील करते हुए पीपरपाती सेवाकेन्द्र मे समापन किया गया ।