INDRAPURI DELHI :SWACHHATA HI SEVA” CAMPAIGN BY BRAHMA KUMARIS


स्वक्षता ही सेवा मुहिम को लेकर 2 ओकटुबर गाँधी जयंति के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय इन्द्रपुरी दिल्ली-12 की ओर से लोगो को जागरूक करते हुए नगर के हरित पार्क की सफाई की गई।सेंटर इंचार्ज ब्र.कु. बाला,ब्र.कु.गायत्री और ब्र.कु. अभिनव और bjp की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया सिन्हा जी ने सफाई कार्य के पश्च्यात पौधा रोपण का भी कार्य किया।इस अवसर पर संस्था के अन्य लगभग 30-40 भाई बहन भी सहयोगी बने।